Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Today there is a fight of ideologies in India. On one side is Congress party and on the other side is BJP. We want social development, we want to move forward by connecting everyone: Rahul Gandhi. - Separato Spot Witness Times
Uncategorized राजनीतिक

Today there is a fight of ideologies in India. On one side is Congress party and on the other side is BJP. We want social development, we want to move forward by connecting everyone: Rahul Gandhi.

महाराष्ट्र: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के डीएनए में है। यह लड़ाई भी विचारधारा की है जो आप हिंदुस्तान में देख रहे हैं ये केवल राजनीति नहीं है। आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ भाजपा। हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। वहीं, भाजपा चुने हुए लोगों को ही फायदा पहुंचाना चाहती है। हम देश की सच्चाई समझना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किस वर्ग को हो रहा है? कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के डीएनए में है। इसी बात की लड़ाई हमारे बीच में है और आपको ये पूरे देश में दिखेगा। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लोकसभा में कहा है कि कुछ भी हो जाए जातीय जनगणना करवाएगी तो कांग्रेस पार्टी और हमारा गठबंधन करवाएगा।

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं आपने सभी ने बीजेपी वालों को डरा के रखा है।’ आपके अंदर आजादी की, महात्मा गांधी जी की, जवाहर नेहरू जी की, भीमराव अंबेडकर जी की, फुले जी की और कांग्रेस की

विचारधारा भरी हुई है।

इससे पहले, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वर्गीय पतंगराव कदम की प्रतिमा का उद्घाटन किया। साथ ही राहुल गांधी ने वांगी में दिवंगत नेता को समर्पित एक संग्रहालय का भी दौरा किया।

नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का आज पहला महाराष्ट्र का दौरा है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिस लोकसभा से गुजरी थी वहां पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिली है। कांग्रेस महाराष्ट्र में नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है। 1 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी।

Today there is a fight of ideologies in India. On one side is Congress party and on the other side is BJP. We want social development, we want to move forward by connecting everyone: Rahul Gandhi.

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग मामले की अगली तारीख 15 जुलाई।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर कांग्रेस ने किया पलटवार,

Dharmpal Singh Rawat

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे: गुरुवार 5 दिसंबर शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment