Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Total in the last financial year under Right to Information 6637 cases were heard: 3960 cases were disposed of.     - Separato Spot Witness Times
Uncategorized

Total in the last financial year under Right to Information 6637 cases were heard: 3960 cases were disposed of.    

देहरादून, सूचना का अधिकार के तहत मुख्य सूचना आयोग उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान कुल 6637 वादों की सुनवाई की गयी और 3960 वाद को निस्तारित किया गया है। जुलाई 2024 तक आयोग में कुल 951 वाद सुनायी हेतु लंबित है। आयोग की स्थापना से 30 जून 2024 तक की अवधि में आयोग द्वारा 2014 प्रकरणों में रु. 2,75,58,135 का जुर्माना भी लगाया है। इस अवधि में 123 प्रकरणों में रु. 5,72,050 की क्षतिपूर्ति भी आवेदनकताओं को प्रदान करायी गयी है।

आज मुख्य प्रभारी सूचना आयुक्त उत्तराखंड विवेक शर्मा, द्वारा सूचना अधिकार भवन रिंग रोड सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें ये जानकारी दी गई। इस अवसर पर सूचना आयुक्त विपिन चंद्र एवं योगेश भट्ट सहित सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता में प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त विपिन शर्मा ने बताया कि राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सूचना आयोग आर.टी.आई. दिवस के मौके पर अनुरोध पत्रों का बेहतर निष्पादन करने के लिए पांच लोक सूचना अधिकारियों तथा प्रथम अपील का प्रभावी निस्तारण करने वाले तीन अपीलीय अधिकारियों को पुरस्कृत करेगा।

लोक सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार के अंतर्गत आम जन के सूचना अनुरोध पत्रों के निस्तारण में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों से निपटने तथा अधिनियम के प्राविधानों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोग मुख्यालय में विभागवार प्रत्येक माह दो कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। आमजन में सूचना का अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा लोकहित में उसका सदुपयोग किए जाने के उद्देश्य से आयोग विधि कॉलेजों तथा उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसी क्रम में आर.टी.आई. दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

प्रेस वार्ता में प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त ने बताया कि, प्रदेश में कुल प्राप्त अनुरोध पत्रों में से मात्र 4 प्रतिशत प्रकरणों में ही अनुरोधकर्ताओं के द्वारा द्वितीय अपील / शिकायत की जा रही है। यह आंकड़ा बताता है कि, लोक सूचना अधिकारियों और विभागीय अपीलीय अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे निस्तारणों से सूचना अनुरोधकर्ता संतुष्ट हैं और उन्हें ससमय सूचना प्राप्त हो रही है।

आयोग द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन अनुरोध, प्रथम अपील, शिकायत और द्वितीय अपील किये जाने की सुविधा माह जनवरी, 2024 में प्रदान की गयी है जिसका सम्बंधित पक्षों द्वारा अपनी सुविधानुसार लाभ उठाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आयोग में पंजीकृत शिकायतऔर द्वितीय अपील में पक्ष रखने हेतु अपीलकर्ताओं और शिकायतकर्ताओं के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी आयोग में आने की बाध्यता नहीं है। अपीलकर्ता और शिकायतकर्ता गूगल मीट अथवा फोन कॉल के माध्यम से (हाईब्रिड मोड) अपना पक्ष आयोग में रख सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर सभी पीठों में हाईब्रिड मोड के माध्यम से जुड़ने हेतु लिंक उपलब्ध कराये गये हैं।

उत्तराखण्ड सूचना आयोग को प्राप्त होने वाली द्वित्तीय अपील एवं शिकायत के पंजीकरण, सुनवाई की तिथि, अंतिम , अंतरिम आदेशों की प्रतियों अपलोड , सूचना दिए जाने हेतु एस०एम०एस०, ई-मेल की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु एप्लीकेशन तैयार की जा रही है। उक्त सुविधाओं को सूचना का अधिकार अधिनियम की 19वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर जनसामान्य के उपयोगार्थ प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

Total in the last financial year under Right to Information 6637 cases were heard: 3960 cases were disposed of.

 

Related posts

साइबर फ्राड से बचने और सुरक्षित डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए दूरसंचार विभाग ने जारी की एडवायजरी।

Dharmpal Singh Rawat

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के दर्शन किए,

Dharmpal Singh Rawat

मेगा स्वरोजगार शिविर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ। द्वारा

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment