उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव-2024 की 16 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद से, राज्य में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत अभी तक कुल ₹ 16 करोड़ 05 लाख मूल्य की जब्ती हुई है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने आज सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए जानकारी दी है कि, अभी तक ₹ 05 करोड़ 70 लाख कैश, एनडीपीएस और नारकोटिक्स के तहत ₹ 03 करोड़ 99 लाख, ₹ 02 करोड़ 93 लाख मूल्य की शराब और ₹ 03 करोड़ 26 लाख मूल्य की सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की जब्ती की गई है। हरिद्वार जनपद में सबसे अधिक ₹08 करोड़ 43 लाख की जब्ती हुई है।
वहीं उन्होंने बताया कि, आज उत्तरकाशी जनपद से 11 पोलिंग पार्टियां एवं पिथौरागढ़ जनपद से एक पोलिंग पार्टी मतदेय स्थल के लिए रवाना हो गई हैं। इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पी.डी.एम.एस) पोर्टल पर पंजीकरण की कार्यवाही और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध करा दी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, राज्य में 19 अप्रैल को , मतदान वाले दिन के लिए मौसम विभाग ने राज्य में हीटवेव का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने, मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है।
A total of Rs 16 crore 05 lakh has been seized so far under the Election Seizure Management System in the Uttrakhand state.