October 31, 2025

UKPSC announced examination Calendar 2024 for PCS and various posts

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी अपडेट है। आयोग ने 2024 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं कि कौन सी परीक्षा कब आयोजित की जाएगी।

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 07 जुलाई, 2024 को किया जाएगा। पीसीएस मेन्स परीक्षा की शुरूआत 16 नवंबर, 2024 से होगी। पुलिस सब इंस्पेक्टर व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा 2024 भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट मई 2024 से होंगे। इसके अलावा, अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 का आयोजन (शॉर्टहैंड, टाइपिंग आदि) अक्तूबर, 2024 से शुरू होंगे। आरओ एआरओ एग्जाम 26 से 27 अक्तूबर (मुख्य परीक्षा) को होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *