November 26, 2025

UKSSSC Paper Leak Case: असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन और सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत चार निलंबित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन समेत दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की पेपर सॉल्वर के रूप में भूमिका पाई गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त व कड़े निर्देश के बाद परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार में परियोजना निदेशक के पद कार्यरत केएन तिवारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हरिद्वार के परीक्षा केंद्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में प्रश्नपत्र के तीन पन्ने मोबाइल से फोटो खींच कर केंद्र से बाहर भेज दिए गए थे। प्रारंभिक जांच में तिवारी के पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही पाई गई। शासन ने तिवारी को निलंबित कर ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय पौड़ी संबद्ध कर दिया है।

 

शासन ने राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी संबद्ध कर दिया है। आयोग की जांच में पाया गया कि वर्ष 2018 से सुमन प्रश्पत्र बाहर भेजने वाले आरोपी खालिद के संपर्क में थी। उसकी भूमिका प्रश्नपत्र सॉल्वर के रूप में रही। साथ ही प्रश्नपत्र के तीन पन्नों को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को भेजने पर परीक्षा की गोपनीयता भंग करने की साजिश में संलिप्तता पाई गई।

उधर, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नातक स्तरीय परीक्षा के केंद्र पथरी के जट बहादरपुर स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात रहे दरोगा रोहित कुमार और सिपाही ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित कर दिया है। इसी केंद्र से खालिद ने पेपर के तीन पन्नों की फोटो खींचकर बाहर भेजी थी। एसएसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी गई है। एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद के अलावा उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.