UKSSSC Paper Leak : जांच में सहयोग न करने वाले नकलचियों पर एसटीएफ हुई सख्त
UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद से ही एसटीएफ लगातार जांच पड़ताल कर रही है। तमाम पेपर लीक मामलों में दोषियों को सज़ा भी दी गई है वही पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ नकलची अभ्यर्थियों की भी सहायता ले रही है वही अगर अब अगर अभ्यर्थियों द्वारा एसटीएफ को जांच में साथ नहीं दिया तो उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स कड़ा रुख अख्तियार करेगी।
UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में स्नातक स्तर की परीक्षा वन दारोगा सचिवालय रक्षक और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 की जांच एसटीएफ कर रही है। पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) अब और भी ज्यादा कड़ा रुख अख्तियार करने जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नकलची अभ्यर्थियों द्वारा अगर जांच में सहयोग नहीं दिया गया तो उन अभ्यर्थियों पर एसटीएफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कराएगी।
आपको बता दें कि जब से पेपर लीक मामले सामने आए है सीएम धामी ने सख़्त निर्देश जारी करते हुए पेपर लीक प्रकरण में सभी दोषियों को कड़ी सज़ा देने के आदेश जारी किए है जिसकी कमान उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई है।
