बैंकों में जमा 78 हजार करोड़ रुपया अनक्लेम्ड अमाउंट असली हकदारों को मिलेगा,
 
        Delhi , 11 Jun 2025,
Unclaimed Amount देशभर में बैंकों में 78 हजार करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड अमाउंट जमा है। जिस पर किसी ने अब तक दावा नहीं किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को निर्देश दिया है कि अनक्लेम्ड अमाउंट को उसके असली हकदारों तक पहुंचाई जाए। इसके लिए सरकार ने udgam.rbi.org.in पोर्टल लॉन्च किया है। जिसकी मदद से अनक्लेम्ड अमाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पिछले दिनों आयोजित फाइनेंशियर स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल की 29वीं बैठक में वित्त मंत्री ने RBI, SEBI, MCA, PFRDA और IRDA जैसे रेगुलेटर्स से कहा कि वे इस मामले में तेजी के कदम उठाएं। उन्होंने NRIs समेत सभी भारतीयों के लिए KYC प्रक्रिया को सरल और डिजिटल रूप से अधिक सुगम बनाने की भी बात कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ सकें।
भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक बैंकों में पड़ी अनक्लेम्ड राशि पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर 78 हजार करोड़ रुपये हो गई है। इनमें वह राशि भी शामिल है जो डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) में स्थानांतरित की जा चुकी है। मार्च 2023 तक यह राशि 62 हजार करोड़ रुपये थी। अनक्लेम्ड राशि में न केवल बैंक डिपॉजिट शामिल हैं बल्कि शेयर, डिविडेंड, बीमा पालिसी और पेंशन फंड्स से जुड़ी बकाया राशि भी शामिल है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेगुलेटरी संस्थाओं को निर्देश दिया है कि वे जिला स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन करें। इन कैंपों के जरिए उस रकम को लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जो वर्षों से बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में बिना दावे के पड़ी है।
यदि किसी जमाकर्ता या परिवार के किसी सदस्य का अनक्लेम्ड अमाउंट बैंक में छूट गया है, UDGAM पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त सकते हैं।
* udgam.rbi.org.in पोर्टल पर जाएं।
*Register पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
*एक पासवर्ड बनाएं, कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन करें।
*रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें।
*अकाउंट होल्डर का नाम और पहचान पत्र (जैसे PAN, वोटर ID, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर) दर्ज करें।
*बैंक का नाम चुनें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
*अकाउंट होल्डर की अनक्लेम्ड अमाउंट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                