December 21, 2025

बेकाबू कार ने बाइक को 500 मीटर घसीटा, साले की मौत; जीजा घायल

 

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर रानीपुर झाल के पास एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। साले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद परिजनों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर रानीपुर झाल के समीप गुरुवार दोपहर हरियाणा नंबर की एक बेकाबू कार ने बाइक सवार जीजा-साले को अपनी चपेट में ले लिया और लगभग 500 मीटर तक घसीटकर ले गई। हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक व घायल के स्वजन ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात तक पुलिस आरोपितों से पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, दौलतपुर बहादराबाद निवासी सौरभ धीमान गांव में ही रहने वाले अपने जीजा आदित्य के साथ बाइक पर ज्वालापुर की तरफ से घर लौट रहा था। हाईवे पर रानीपुर झाल के समीप पीछे से आई एक बेकाबू स्कार्पियो कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और वह लगभग 500 मीटर दूर तक बाइक सहित जीजा-साले को घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में सौरभ धीमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल आदित्य को राहगीरों ने आनन-फानन में नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार कब्जे में लेकर उसमें सवार सभी छह आरोपितों को पकड़कर कोतवाली ले गई। हादसे की सूचना पर सौरभ व आदित्य के स्वजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। भीड़ बढ़ने अन्य थानों की पुलिस भी बुलाई गई।

सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सौरभ के चाचा विनोद कुमार की ओर से आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

नशे में बताए जा रहे आरोपित
का र सवार आरोपित सोनीपत हरियाणा के निवासी बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को हादसे का आंखों देखा हाल बताया कि कार ने पीछे से आकर टक्कर मारी। यदि रफ्तार कम होती तो गाड़ी तुरंत रुक जाती। ऐसा होने पर सौरभ की जान बच सकती थी। लेकिन कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। माना जा रहा है कि आरोपितों ने नशा किया हुआ था। चालक ने नशे में बेतहाशा रफ्तार से कार दौड़ाई हुई थी। इसी कारण कार रोकने में समय लगा और वह बाइक सवार सौरभ व आदित्य को घसीटते हुए ले गई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों का मेडिकल कराया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.