दिल्ली , संसद में पेश केन्द्रीय बजट 2025-26 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की विकास यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव बताया। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई सेक्टर्स युवाओ के लिए खोल दिए हैं। सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है। यह बजट एक फ़ोर्स मल्टीप्लायर है। यह बजट सेविंग्स को बढ़ाएगा, इन्वेस्टमेंट को बढ़ाएगा, कंजम्पशन को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेज़ी से बढ़ाएगा। मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी पूरी टीम को इस जनता जर्नादन का बजट, पीपल्स का बजट, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए ₹12 लाख की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।
संसद प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत बताई और इसी संदर्भ में शनिवार को संसद में पेश केन्द्रीय बजट को गोली के घाव पर केवल मरहम पट्टी करार दिया। यह बजट अदानी के लिए बनाया गया बजट है । यह बजट गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों और व्यापारियों के खिलाफ है, लेकिन अमीरों के लिए फायदेमंद है। हम ऐसे जनविरोधी बजट की कड़ी निंदा करते हैं और इसका पूरी तरह विरोध करते हैं!