उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों को लेकर अपडेट सामने आया है। दिल्ली जाते वक्त बसों का रूट तय किया गया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली जाते वक्त अब दिल्ली जाते और वहां से लौटते समय मोहननगर, गाजियाबाद के रास्ते होकर आना होगा। ऐसा नहीं करने पर बस चालक के साथ ही परिचालक पर भी जुर्माना लगेगा। निगम ने बकायदा अनुबंधित बस मालिकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
रोडवेज के लिए हल्द्वानी-दिल्ली रूट सबसे अधिक फायदे वाला है। मगर बीते कुछ समय से अनुबंधित बसें दूरी तय करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जारी किए गए रास्ते से इतर बाहर होकर चल रही हैं। हाल यह है कि बसें दिल्ली से आते समय न तो मोहननगर बस अड्डे पर आ रही हैं और न ही गाजियाबाद में। जल्द आने-जाने के लिए गाजियाबाद बाईपास का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मोहनगर से पहाड़ के लिए काफी सवारियां मिलती हैं।
इस मामले में गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे को फोन कर शिकायत भी की है। इसके बाद बसों के तय रूट से बाहर चलने की सच्चाई सामने आई है। एआरएम संजय पांडे ने बताया कि बसें मोहननगर, गाजियाबाद नहीं जा रही हैं। चालक 10-15 सवारी पर ही बसों को लेकर बाईपास से आ रहे हैं, जिससे निगम की आय भी कम हो रही है।
वहीं कई बस चालक मुरादाबाद में भी बाईपास से जा रहे हैं। इसलिए अनुबंधित बस मालिकों को तय रूट से बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात निरीक्षकों को ऐसी बसों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बसों के बाईपास चलने और सवारी कम होने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी और परिचालक पर 2500 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।