धराली आपदा पर घमासान,गणेश गोदियाल उत्तरकाशी से धराली के लिए हुऐ रवाना
उत्तराखंडसरकार में पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे दायित्वधारी कर्नल अजय कोठियाल के हालिया खुलासों ने धराली आपदा को लेकर एक राजनीतिक भूचाल ला दिया है भाजपा ने भले वयान जारी कर इतिश्री कर ली है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसे गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कर्नल कोठियाल के बयान ने स्पष्ट किया है कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े अधूरे और भ्रामक हैं तथा धराली में राहत और पुनर्वास कार्यों में भारी लापरवाही बरती गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में गुरुवार को उत्तरकशी से धराली के लिए उत्तराखंड कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल उत्तरकाशी के धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने निकले हैं।
कर्नल अजय कोठियाल ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए कि आपदा के दौरान कांग्रेस कहा थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उत्तरकशी से कर्नल अजय कोठियाल के सवालों का जबाब दिया है।
