December 21, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” सीनेट में 51-50 के करीबी अंतर से पारित:एलेन मस्क ने कहा, हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत,

Delhi, 02 July 2025,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” अमेरिकी कांग्रेस में जबरदस्त विरोध के बीच 215-214 के करीबी अंतर से पारित हुआ था। सीनेट में यह बिल 51-50 के वोट से इसे मंजूरी हुआ। जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का टाई-ब्रेकिंग वोट निर्णायक रहा। वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का एक महत्वाकांक्षी बिल है।

जिसमें टैक्स कटौती को 4.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रावधान और आयकर और संपत्ति कर में छूट शामिल है। इसमें रक्षा और सीमा सुरक्षा के लिए 150 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी और अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर डिपोर्ट करने के लिए खर्च बढ़ाया गया है। इसके अलावा सामाजिक कल्याण योजनाओं में कटौती के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट भी खत्म करना शामिल है। वहीं घरेलू और व्यवसायिक ॠण की सीमा भी बढ़ाई गई है। जिसकी वजह से संघीय घाटा बढ़ सकता है। अमरीका से विदेश में पैसे भेजने पर 5 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। जिससे अमेरिकी सरकार को 12-18 अरब डॉलर का मुनाफा हो सकता है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले और उनको राष्ट्रपति बनाने में प्रमुख मददगार रहे कारोबारी एलन मस्क इस बिल का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे आर्थिक नुकसान होगा और देश के कारोबार ठप हो जाएंगे साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग पर भी असर, जो मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

“वन बिग ब्यूटीफुल बिल” के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलेन मस्क के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। ट्रंप ने बयान में कहा कि, मुझे राष्ट्रपति बनाने के लिए मदद करने से पहले से ही मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का विरोधी हूं इलेक्ट्रिक कारों का जहां तक सवाल है, वह ठीक है लेकिन हर किसी को इन्हें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियेंसी को शायद मस्क को मिली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट की पड़ताल कर उन पर कैंची चलानी चाहिए। बहुत पैसा बचेगा!

एलेन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अगर यह बिल पारित हो जाता है, तो अगले दिन अमेरिका पार्टी का गठन किया जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है। जिसके माध्यम से लोगों को वास्तव में एक आवाज मिल सके। मस्क ने कांग्रेस के उन सदस्यों की भी आलोचना की जिन्होंने सरकारी खर्च में कमी के लिए अभियान चलाया था, लेकिन बिल का समर्थन किया था।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.