November 1, 2025

उत्तराखंड: बीजेपी नेता और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन 

 

उत्तराखंड बीजेपी से आज की बड़ी खबर

 

पूर्व विधायक उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का प्रातः दून हॉस्पिटल देहरादून में स्वर्गवास हो गया है ।

 

कैलाश गहतोड़ी  कैंसर से पीड़ित थे जिसका लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था 2022 में चंपावत से विधानसभा चुनाव जीते थे  और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए उन्होंने अपनी सीट छोड़ी थी इसके बाद पार्टी  ने उन्हें वन विकास निगम की जिम्मेदारी दी थी

 

बीजेपी नेता और उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। गहतोड़ी वही नेता थे जिन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ दी थी।

कैलाश गहतोड़ी के सीट छोड़ने के बाद ही धामी ने उन्हें वन‌ विकास निगम का अध्यक्ष बनाया था।

बता दे कि पिछले दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी उनका कुशल क्षेम पूछने अस्पताल भी गए थे।

 

 

 

*वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।*

 

इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।*

 

*राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।*

 

*ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।*

 

*विनम्र श्रद्धांजलि!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.