Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
उत्तराखण्ड सरकार, उत्तराखण्ड के अलावा विदेशों में भी प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोडने हेतु कृत संकल्प: केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।            - Separato Spot Witness Times
राज्य समाचार रोज़गार

उत्तराखण्ड सरकार, उत्तराखण्ड के अलावा विदेशों में भी प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोडने हेतु कृत संकल्प: केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।           

देहरादून , कैबिनेट मंत्री, कौशल विकास एवं सेवायोजन, सौरभ बहुगुणा, के शासकीय आवास यमुना कालोनी में आज शनिवार को लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स और कौशल विकास सेवायोजन विभाग उत्तराखंड द्वारा “मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना’ के अन्तर्गत चयनित युवाओं को जापान भेजे जाने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री, श्री बहुगुणा ने इस योजना’ के तहत प्रशिक्षित द्वितीय बैच के जापान में केयर गिबर जाॅब रोल हेतु चयनित 09 युवाओं को जापान में सेवायोजन हेतु अनुबन्ध पत्र प्रदान किये। चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आपको इस रोजगार के माध्यम से उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व मिला है, जिसको पूर्ण करने में आप सभी अवश्य ही सफल होंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार, उत्तराखण्ड के अलावा विदेशों में भी प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोडने हेतु कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य से 09 नवम्बर 2024 को देहरादून के ब्लाक सहसपुर, शंकरपुर में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ / स्किल हब का शुभारम्भ किया गया है। उक्त योजना के प्रथम चरण में जापान, जर्मनी यू०के० और आयरलैण्ड में नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को विदेशों में सेवायोजित करने हेतु जापानी, जर्मनी एवं अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ सहसपुर में केयर गिवर जॉब रोल हेतु प्रथम बैच के जापानी भाषा में 33 युवाओं को विदेश रोजगार प्रकोष्ठ / स्किल हब सहसपुर में जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें से 23 युवाओं द्वारा जापानी भाषा (एन4) दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही जापान में प्लेसमेंट भी प्राप्त कर लिया गया है। श्री बहुगुणा ने बताया कि पूरे देश से निःशुल्क प्रशिक्षण (बीपीएल धारक) हेतु 13 अभ्यर्थियों का चयन जापान में केयर गिबर h करने के साथ ही जापान में 1 लाख से 1.50 मासिक वेतन पर सेवायोजित होने हेतु अनुबन्ध प्राप्त कर लिये हैं। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा जापान के अलावा जर्मनी में नर्सिंग के क्षेत्र में 15 अभ्यर्थियों को महिला आई०टी०आई० में जर्मनी भाषा बी2, यू०के० में रजिस्टर्ड नर्स/असिस्टेंट नर्स के रूप में कार्य करने हेतु 09 अभ्यथियों को अंग्रेजी भाषा का ऑनलाइन प्रशिक्षण के साथ ही 26 युवाओं को एनएसडीसी इंटरनेशनल द्वारा सहसपुर में जापानी भाषा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

श्री बहुगुणा ने बताया कि वर्ममान में सरकार नर्सिंग के अलावा हॉस्पिटैलिटी (आतिथ्य), आटोमोटिव (ऑटोमोटिव), आई०टी०, सिक्योरिटी गार्ड, के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आइ०टी०आइ० पास प्रशिक्षणार्थियों हेतु विदेशों में सेवायोजित करने हेतु प्रयासरत् है। मा० मंत्री जी ने सभी युवाओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, सेवायोजन श्रीमती ममता चौहान नेगी, नोडल अधिकारी, विदेश रोजगार प्रकोष्ठ, श्रीमती विनीता बड़ोनी, प्रशासनिक अधिकार, सेवायोजन श्री अजय खण्डूडी, यंग प्रोफेसनल श्री निखिल जैन, लर्निट स्किल फोर लाइफ के रिजनल हेड उत्तराखण्ड, श्री रमेश पेटवाल एवं उमाशंकर उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand government is committed to provide employment opportunities to trained youth of the state not only in Uttarakhand but also abroad: Cabinet Minister Saurabh Bahuguna.

उत्तराखण्ड सरकार, उत्तराखण्ड के अलावा विदेशों में भी प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोडने हेतु कृत संकल्प: केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।

 

Related posts

अब तक 387 सड़के हुई बंद, चारधाम यात्रा सुचारू…पर मौसम का रुख देखकर ही करें यात्रा

उत्तराखंड के लोकपर्व ईगास-बग्वाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय अवकाश घोषित किया, जानिए किया है इस पर्व की कहानी

Dharmpal Singh Rawat

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खंड इसी माह खोलने की तैयारी, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment