December 23, 2025

Uttarakhand News: Passengers Got Trouble Due To Three Trains Running From Haridwar And Rishikesh – परेशानी: देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन हरिद्वार- ऋषिकेश से होने से यात्रियों की बढ़ी दिक्कत

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 24 Aug 2021 01:44 PM IST

सार

महाकुंभ के दौरान रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस और देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन देहरादून के बजाय हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश से शुरू कर दिया गया था।

ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

ख़बर सुनें

देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश से होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दून के यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश के स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है, जो परेशानी भरा होने के साथ ही जेब पर भी भारी पड़ रहा है। यात्रियों ने इन ट्रेनों को दून से संचालित किए जाने की मांग उठाई है।

बता दें कि महाकुंभ के दौरान रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस और देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन देहरादून के बजाय हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश से शुरू कर दिया गया था। उम्मीद थी कि महाकुंभ का समापन होने के बाद ये सभी ट्रेनें नए सिरे से देहरादून से संचालित की जाएंगी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो सका है। ऐसे में देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस और देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस के यात्रियों को योगनगरी ऋषिकेश और देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस के यात्रियों को हरिद्वार जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है।

इस संबंध में जब स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि ट्रेनों के संचालन का निर्णय रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे मुख्यालय स्तर से लिया गया है। ऐसे में तीनों ट्रेनों का संचालन दोबारा देहरादून से शुरू किए जाने के संबंध में अंतिम निर्णय इन्हीं स्तरों पर ही लिया जा सकता है।

देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस का संचालन नहीं होने से भी दिक्कत
कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति सामान्य होने के बाद भी देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर जैसी ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत उन यात्रियों को हो रही है, जो देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस से नई दिल्ली होते हुए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों को नई दिल्ली जाकर ट्रेनों को पकड़ना पड़ रहा है।

विस्तार

देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश से होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दून के यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश के स्टेशनों पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है, जो परेशानी भरा होने के साथ ही जेब पर भी भारी पड़ रहा है। यात्रियों ने इन ट्रेनों को दून से संचालित किए जाने की मांग उठाई है।

बता दें कि महाकुंभ के दौरान रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस और देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन देहरादून के बजाय हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश से शुरू कर दिया गया था। उम्मीद थी कि महाकुंभ का समापन होने के बाद ये सभी ट्रेनें नए सिरे से देहरादून से संचालित की जाएंगी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो सका है। ऐसे में देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस और देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस के यात्रियों को योगनगरी ऋषिकेश और देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस के यात्रियों को हरिद्वार जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है।

इस संबंध में जब स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि ट्रेनों के संचालन का निर्णय रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे मुख्यालय स्तर से लिया गया है। ऐसे में तीनों ट्रेनों का संचालन दोबारा देहरादून से शुरू किए जाने के संबंध में अंतिम निर्णय इन्हीं स्तरों पर ही लिया जा सकता है।

देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस का संचालन नहीं होने से भी दिक्कत

कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति सामान्य होने के बाद भी देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर जैसी ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत उन यात्रियों को हो रही है, जो देहरादून-चेन्नई एक्सप्रेस से नई दिल्ली होते हुए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों को नई दिल्ली जाकर ट्रेनों को पकड़ना पड़ रहा है।

[ad_2]

Source link

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.