December 16, 2025

Uttarakhand: पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, बिगड़ेगा मौसम

इस बीच नव वर्ष में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा 3 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने के बाद चार जनवरी और 5 जनवरी को यलो अलर्ट के तहत उत्तरकाशी तथा चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है इसके अलावा मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कुछ जगह शीत दिवस की भी संभावना व्यक्त की है।

देशभर में मौसम प्रणाली:
चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है।

उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर गुजरात तक एक ट्रफ (Trough) सक्रिय है।

उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर स्थित है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय और उससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.