दून सुपर किंग व दून लायंस के बीच होगा, उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच,
 
        देहरादून, महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज देहरादून में आयोजित उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें दून सुपर किंग ने 5 विकेट से विजयी प्राप्त की व दून लायंस 4 विकेट से विजयी रहा। इसके साथ ही दोनों विजेता टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 अप्रैल को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा।
सेमीफाइनल का पहला मैच दून किंग राइडर और दून सुपर किंग के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि हेमराज सिंह बिष्ट रहे। दून किंग राइडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 107 रनों का लक्ष्य दिया। दून किंग राइडर की तरफ से विजय मिश्रा ने 38 रन, मनीष डंगवाल ने 19 रन, अरविंद रावत ने 10 रन और संजय नेगी ने 9 रन का योगदान देकर कुल 107 रन बनाए। दून सुपर किंग की तरफ से सुरेन्द्र डसीला और अभय कैंतुरा ने 3-3 विकेट और हर्षमणि उनियाल और कुलदीप रावत ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में दून सुपर किंग ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बनाए और फाइनल में प्रवेश किया। दून सुपर किंग की ओर से शैलेन्द्र सेमवाल ने 23, अजय भट्ट-21, अभय कैंतुरा 20 और प्रवीण बहुगुणा ने 10 रनों का योगदान दिया।
दून किंग राइडर की ओर से अभिषेक मिश्रा और मनीष डंगवाल ने 2-2 विकेट और राकेश रावत ने 1 विकेट लिया।
सेमीफाइनल का दूसरा मैच दून चौंपियन और दून लायंस के बीच खेला गया।इस मैच के मुख्य अतिथि नीरज उपाध्याय थे। दून चौंपियन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दून चैंपियन की ओर से प्रकाश भण्डारी ने 51 रन, कप्तान सोबन सिंह गुसाईं ने 35 रन, शिवेश शर्मा ने 22 और शक्ति बर्थवाल ने 19 रनों का योगदान किया। दून लायंस की ओर से नागेन्द्र सिंह नेगी ने 3 विकेट, विकास गुसाई और योगेश सेमवाल ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में दून लायंस ने 17.2 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 152 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। विकास गुसाई ने 88 रन, नागेन्द्र नेगी-15 और कप्तान योगेश सेमवाल ने 11 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
दून चैंपियन की ओर से सोबन गुसाईं, शक्ति बर्थवाल और शिवेश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। कामेंट्री वीके डोभाल और राजेश पोल खोल बहुगुणा ने निभाई। अंपायर की भूमिका पंकज, मिक्की और स्कोरर की भूमिका दीपक ने निभाई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, शूरवीर सिंह भंडारी, संदीप बड़ोला, पंकज भट्ट, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, योगेश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

 
                         
                 
                 
                