देहरादून, सेवायोजन विभाग द्वारा , आज जनपद देहरादून के समस्त राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों के साथ आईआरडीटी सर्वे चौक देहरादून सभागार में “कौशल संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया । सौरभ बहुगुणा, केबिनेट मंत्री कौशल विकास ने प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि, उत्तराखंड सरकार आईटीआई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण देकर आधिकारिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रशिक्षण गुणवत्ता में सुधार एवं विभिन्न इंडस्ट्री के सहयोग से राज्य के युवाओं को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार ही प्रशिक्षण की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है। इस दिशा में विभाग द्वारा फिलिप्स के सहयोग से आईटीआई रोशनाबाद हरिद्वार में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का सीओई तथा काशीपुर आईटीआई में इलेक्ट्रिकल सेक्टर का सीओई स्नाईडर के सहयोग से स्थापित किया गया है, जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा बेहतर रोजगार पा रहे हैं।
मंत्री श्री बहुगुणा ने बताया कि, गत दिवस हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के 13 आईटीआई का उच्चीकरण टाटा टेक्नोलॉजी के माध्यम से किए जाने को मंजूरी दी गई है। जिसके अंतर्गत इन संस्थानों में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार दीर्घ अवधि एवं लघु अवधि के पाठ्यक्रम संचालित किए जायेंगे।
“कौशल संवाद कार्यक्रम” में देहरादून के लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए तथा अन्य प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने संस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली भाग लिया गया।। जनपद देहरादून के अतिरिक्त टिहरी एवं चंबा आईटीआई, उत्तरकाशी के बड़कोट आईटीआई एवं पौड़ी गढ़वाल जनपद के पोखरा आईटीआई के लगभग 500 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कौशल विकास मंत्री के साथ ऑनलाइन संवाद किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कौशल विकास मंत्री के समक्ष सुझाव दिए गए। जिसमें मुख्यतः आईटीआई में इंडस्ट्री की अपेक्षा अनुसार समस्त व्यवसायों में नवीनतम तकनीकी मशीनरी उपलब्ध कराए जाने, कंप्यूटर की व्यवस्था कराए जाने, प्रशिक्षणार्थियों के लिये आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था कराए जाने, प्रशिक्षणार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधित इंडस्ट्री में आन द जाब ट्रेनिंग ओजीटी करवाए जाने तथा आईटीआई में कैंटीन की व्यवस्था कराए जाने एवं आईटीआई में ड्रेस कोड को परिवर्तित किए जाने संबंधी सुझाव दिए गए।
कौशल संवाद कार्यक्रम में सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विजय कुमार यादव एवं विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।