देहरादून 23 जून 2023,
उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून द्वारा 5 जुलाई को अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला देहरादून के सभागार में आयोग को प्राप्त शिकायती प्रकरणों के सम्बन्ध में जनसुनवाई अदालत का आयोजन किया जाएगा।
सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग जे.एस रावत ने जानकारी दी है कि, 5 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कालोनी में आयोग को प्राप्त शिकायती प्रकरणों पर जनसुनवाई की जाएगी। इसके उपरांत अपराह्न 3 बजे से आयोग की बोर्ड बैठक ,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रबंध निदेशक, वक्फ विकास निगम एवं निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ मूल्याकंन समीक्षा बैठक की जाएगी। ।