दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्य समय पर पूरा हो:मुख्य सचिव।
देहरादून 25 जून 2023,
मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखण्ड निवास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने और निर्माण कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर बिंदुवार आख्या प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता राकेश चंद तिवारी, परियोजना प्रबंधक योगेश कुमार, हरीश चंद जोशी उपस्थित थे।
