October 31, 2025

“उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023” के भव्य कार्यक्रम में “रोजगार प्रयाग पोर्टल” का शुभारंभ और युवा उत्तराखण्ड ऐप लॉन्च हुआ।

देहरादून के परेड ग्राउंड में “उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023” के भव्य कार्यक्रम में आज “रोजगार प्रयाग पोर्टल” का शुभारंभ और युवा उत्तराखण्ड ऐप को लॉन्च किया गया। इसके साथ ही देहरादून एवं उधम सिंह नगर के सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार कार्यालयों का शुभारंभ भी किया गया। उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाली इन महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में हुआ।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, रोजगार के अवसरों को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवाओं के लिए आज “रोजगार प्रयाग पोर्टल” विकसित किया गया है। विभिन्न विभागों की योजनाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए आईटीडीए द्वारा युवा उत्तराखण्ड ऐप विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार प्रयाग पोर्टल से जहां विभिन्न सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की जानकारी एवं आवेदन करने की प्रक्रिया सरल होगी, वहीं इस पोर्टल से विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के पदों की सूचना भी युवाओं को मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि के युवा न केवल प्रतिभा संपन्न एवं सामर्थ्यवान हैं, बल्कि मेहनती भी हैं। अनेक क्षेत्रों में हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य का भविष्य युवाओं की शक्ति पर निर्भर है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी और कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री श्री बहुगुणा की उपस्थिति में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग और आई.आई.टी. रुड़की के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। आईआईटी रुड़की की तकनीकी विशेषता को राज्य की श्रमशक्ति के कौशल क्षमता के विकास के लिए यह करार हुआ है।

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मौके पर कहा कि,राज्य के युवाओं को उद्यमिता हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आज युवा महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही हैं। डिजिटल रूप में इस जानकारी को प्राप्त करने हेतु युवा उत्तराखण्ड ऐप भी लॉच किय गया हैं। मुझे उम्मीद है कि इन जानकारियों को प्राप्त कर युवा उद्यमिता की ओर प्रेरित होगें तथा राज्य को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐंगें। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने हेतु सरकार द्वारा विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है तथा वर्तमान में जापान में एल्डरली केयर गिवर के रूप में कार्य करने हेतु युवाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा उनके चयन की कार्यवाही शीघ्र ही आरम्भ होगीं। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र एवं देशों में भी राज्य के युवाओं हेतु अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास किये जा रहें हैं। आज युवा महोत्सव के अवसर पर भारत के बड़े औद्योगिक संस्थानों के साथ ही,जर्मनी, इग्लैण्ड एवं आयरलैण्ड में नर्सिंग युवाओं हेतु उपलब्ध अवसरों से युवाओं को लाभान्वित किये जाने हेतु एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किया गया है। मुझे आशा है कि इन प्रयासों से हमारे युवा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होगें ।

श्री बहुगुणा ने सभी युवाओं से अपील है कि, राज्य सरकार के युवा सशक्तिकरण हेतु किए गए प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे राज्य समृद्ध एवं सशक्त बनें।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, बृज भूषण गैरोला, सचिव विजय कुमार यादव, दीपेन्द्र चौधरी, निदेशक आईटीडीए नितिका खंडेलवाल उपस्थित थे।

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.