उत्तराखंड के मूर्धन्य पत्रकार ईश्वरी प्रसाद उनियाल “डा.गोविंद चातक स्मृति आखर सम्मान वर्ष 2022” से सम्मानित होंगे।
 
        देहरादून , इस साल आख़र ट्रस्ट द्वारा डा.गोविंद चातक जी की जयंती पर 17 दिसंबर रविवार को उत्तराखंड के मूर्धन्य पत्रकार ईश्वरी प्रसाद उनियाल को “डा.गोविंद चातक स्मृति आखर सम्मान वर्ष 2022” से सम्मानित किया जाएगा।यह कार्यक्रम डा.गोविंद चातक जी के गाँव की तरफ घंटाकरण देवता मंदिर परिसर गड़ियाल धार मे आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में गढ़वाली भाषा के पहला दैनिक अखबार “गढ़ऐना” के सम्पादक और पिछले 26 वर्षो से गढ़वाली सप्ताहिक रंत रैबार के सम्पादक ईश्वर प्रसाद उनियाल को डा.गोविंद चातक स्मृति आखर सम्मान वर्ष 2022 से सम्मानित किया जायेगा। ये सम्मान उनके गढ़ऐना व रंत रैबार जैसे गढ़वाली समाचार पत्रों के माध्यम से गढ़वाली भाषा का प्रचार प्रसार और गढ़वाली के नए नए लेखकों को मंच देने के लिए उनके कार्यो को देखते हुए दिया जायेगा। ये निर्णय आख़र ट्रस्ट की बैठक में लिया गया।
गढ़वाली भाषा, साहित्य ,संस्कृति और शिक्षा को समर्पित आख़र ट्रस्ट हर साल डा.गोविंद चातक जी की स्मृति में उनकी जयंती पर ये सम्मान दिया जाता है। पिछले वर्ष ये सम्मान गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को दिया गया था।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                