देहरादून: डोईवाला क्षेत्र के हर्रावाले में 27 जून की रात में कुछ लोगो द्वारा एटीएम मशीन काटकर नकदी चुराने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। घटना 27 जून की मध्य रात्रि की थी जिसमे सफेद कार से चोर निकला और एटीएम के अंदर घुसकर एटीएम मशीन को हथियार की सहायता से काटकर एटीएम का कैश चोरी किया और फरार हो गए ये सारी घटना एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस को जो जानकारी सीसीटीवी के आधार पर प्राप्त हुई उससे यह लग रहा था कि जो लोग चोरी में संलिप्त थे वह हरियाणा के मेवात क्षेत्र में छुपे हुए हैं , आरोपी इतने शातिर थे कि जो गाड़ी उनके द्वारा चोरी करते हुए इस्तेमाल की गई , उसकी नंबर प्लेट तक बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई , आरोपियों ने चोरी करते वक्त एटीएम के बाहर के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उसे धुंधला कर दिया जबकि एटीएम के अंदर मौजूद सीसीटीवी कैमरे पर उनका ध्यान नहीं गया और उसी सीसीटीवी कैमरे में चोरी के वक्त किया गया पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया ।
जब पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि चोर हरियाणा के मेवात में जा कर छुपे हुए हैं तो दो टीमों को मौके पर रवाना किया गया और दबिश देकर हरियाणा से 2 लोगों को चोरी किए गए पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ में चोरों द्वारा यह बताया गया कि उनके साथ दो और लोग भी इस चोरी में शामिल हैं जिनकी अब देहरादून पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।