विकासखंड थराली के ग्राम सभा पार्था में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा 20 सूना वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हरि राम सोनियाल के पक्ष में मतदान की अपील करने पार्था गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद, भूपाल राम टम्टा मुर्दाबाद और विधायक जी वापस जाओ के नारे लगाकर उनका विरोध किया।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा विधानसभा चुनाव 2022 में जब वह चुनाव लड़ रहे थे, उस समय वोट मांगने पार्था गांव आए थे और अब फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सूना वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हरि राम सोनियाल के पक्ष में वोट की अपील करने पार्था गांव में आए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते लगभग तीन वर्षों में पार्था गांव में विकास के कोई भी कार्य नहीं हुए हैं, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होना,बदहाल सड़क, गांव में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी होना , गांव में सार्वजनिक रास्ते व जल निकासी नालियां नहीं होना, सार्वजनिक स्थानों पर सोलर/ स्ट्रीट लाइट नहीं होना, पर्यटन की दृष्टि से पार्था से भैंकलताल व ब्रह्मताल ट्रेक को नहीं जोड़ा जाना, गांव में पेयजल संकट से आज तक भी ग्रामीण जूझ रहे हैं, साथ ही विधायक भूपाल राम टम्टा ने चुनाव जितने के बाद पार्था गांव की तथा ग्रामीणों की सुध तक नहीं ली, जिससे ग्रामीण नाराज और आक्रोशित है।