Voter Awareness Program” was organized.
 
        देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आज एफआरआई परिसर में “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
	 नोडल अधिकारी स्वीप  सुश्री झरना कमठान ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित समस्त एफआरआई अधिकारियों एवं कर्मचारियों से न केवल स्वयं अपितु अपने परिवार सहित आस पास के समस्त मतदताओं को जागरूक कर मतदान हेतु बूथ तक साथ ले जाने की अपील की है , इसके साथ ही सभी को मतदाता शपथ दिलवाई गई। नोडल अधिकारी स्वीप ने उपस्थित सभी से मतदान करने की अपील की।
	कार्यक्रम में  प्रोबेशनरी आईएएस सुश्री गौरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी  जितेन्द्र कुमार, सहायक नोडल स्वीप, आशीष कठैत जिला प्रबंधक जल जीवन मिशन,  इत्यादि उपस्थित रहे।
“Voter Awareness Program” was organized.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                