वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई को होगी
05 May 2025,
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई को होगी। इन मामले पर आज सुनवाई की तारीख निश्चित थी। सुनवाई शुरू होते ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से आग्रह किया कि इस पर सुनवाई अगले बुधवार तक स्थगित की जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने,15 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
मामले में सुनवाई मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि उन्होंने सरकार और याचिकाओं में दायर सभी दलीलें पढ़ ली हैं। इस याचिकाओं पर कुछ आंकड़े और रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल उठाए गए हैं।
बता दें कि, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना इसी महीने 13 मई को रिटायर हो रहे हैं, वे इस मामले पर अंतिम आदेश या निर्णय सुरक्षित नहीं रखना चाहते। अब यह मामला नए मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस बीआर गवई की पीठ द्वारा सुना जाएगा।
