December 19, 2025

योगी ने फिर से किला फतह किया… केशव प्रसाद मौर्य के कसीदे इसका सबूत हैं

 

उत्तर प्रदेश में सरकार अब संगठन के बराबर हो गई है? मिर्जापुर की चुनावी रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुंह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ सुन कर तो एकबारगी ऐसा ही लगने लगा है.

 

अब अगर योगी आदित्यनाथ को केशव प्रसाद मौर्य देश का बेस्ट मुख्यमंत्री बताएंगे तो भला कौन हैरान नहीं होगा. कल तक यही केशव प्रसाद मौर्य बात बात पर योगी आदित्यनाथ को नकारने की कोशिश कर रहे थे – अपने बयानों, हाव-भाव और राजनीतिक गतिविधियों से तो यही संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि यूपी सरकार में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है, लेकिन अब तो लगता है बदलाव की संभावनाओं का पहिया अचानक थम गया है.

 

ध्यान देने वाली बात ये है कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, और केशव प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ में जो कुछ कहा है, वो मझवा विधानसभा क्षेत्र में दिये भाषण का हिस्सा है. मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.

 

ध्यान देने वाली बात ये है कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, और केशव प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ में जो कुछ कहा है, वो मझवा विधानसभा क्षेत्र में दिये भाषण का हिस्सा है. मझवा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.

 

ध्यान देने वाली बात ये है कि योगी आदित्यनाथ ने उपचुनावों के लिए मंत्रियों की जो सुपर-30 टीम बनाई है, उसमें न तो केशव प्रसाद मौर्य को रखा है, न ही दूसरी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को. बीच में ये भी देखा गया था कि कैसे दोनो डिप्टी सीएम उन बैठकों से दूरी बना लेते थे, जिसमें योगी आदित्यनाथ होते थे या उनकी तरफ से बुलाई गई होती थी. एक बैठक में तो ये भी देखा गया कि योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही दोनो डिप्टी सीएम उठ कर चल दिये थे.

 

बाद में जो भी हो. भले ही ये कोई संयोग हो या प्रयोग हो. लेकिन यूपी बीजेपी के लिए राहत की बात तो है ही. विशेष रूप से उपचुनावों से पहले. हो सकता है बाद में फिर से सरकार और संगठन का स्तर मालूम हो सके. अभी तो लगता है सरकार और संगठन बराबर हो गया है.

 

केशव मौर्य की बातों से तो एक पल के लिए सरकार ही संगठन से बड़ी लगने लगी है.

 

अचानक सब अच्छा-अच्छा कैसे हो गया?

 

लगता है आपसी झगड़ों से छुट्टी लेकर केशव प्रसाद मौर्य चुनावी रैली करने पहुंचे थे. अब छुट्टी खुद से लिये थे, या जबरन ऊपर से छुट्टी पर भेजा गया था, बेहतर तो वही जानते होंगे – वरना, अचानक योगी आदित्यनाथ के बारे में वैसी बातें सुनने को कहां मिल रही थीं?

 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उपचुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए दावा किया, हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत में सबसे अच्छा काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार के जिक्र का मतलब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बराबर का श्रेय दिया जाना ही हुआ.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.