October 31, 2025

केबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने आज विधानसभा विकास नगर में “जनसुनवाई कार्यक्रम” आयोजित किया।

देहरादून 23 नवम्बर 2022,

केबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने आज विधानसभा विकास नगर में नगर पालिका विकासनगर कार्यालय परिसर में “जनसुनवाई कार्यक्रम” आयोजित कर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं का सुना। जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस दौरान केबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनमानस से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संगठन की दृष्टि से घोषित जिलों में भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसका उद्देश्य जनमानस की समस्याओं को उनके क्षेत्र में मौके पर निस्तारित करना है, ताकि जनमानस को अपनी समस्याओं को लेकर अनावश्यक ना भटकना पड़े।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को हस्तांतरित कर दी गई हैं तथा विभागों को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए है।

जनसुनवाई में ब्लाक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विकासनगर शांति जुवांठा, मित्ता सिंह, अरूण मित्तल, नीरू देवी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सी.एस रावत, कमला चौहान, जयंती पटवाल, अनिल जैन मंडी समिति अध्यक्ष, संजय गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष विकासनगर, दिनेश सेठी, अंकित कंसल, पूर्व विकासनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सरदार गुरजीत सिंह सहित समस्त विभागों के जनपद स्तनीय अधिकारियों, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं कार्मिक तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.