गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड का बारिश, भूस्खलन तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण।
 
        देहरादून 21अक्टूबर 2021,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तराखंड के बारिश भूस्खलन तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करीब 2 घंटे हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुई क्षति का आंकलन किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करीब 2 घंटे हवाई सर्वेक्षण किया है ।
भारत सरकार की तरफ से समय पर राज्य प्रशासन को चेतावनी दी गई थी और इस वजह से जान माल का नुकसान बाढ़ की त्रासदी में कम हुई है।उत्तराखंड में अब तक 57 दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है जबकि11 से ज्यादा लोग लापता हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण राज्य में अब तक 57 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और तकरीबन 4000 गांव बाढ़ में बुरी तरह से घिरे हैं।
चार धाम के यात्रियों को भी समय पर रोका गया। अब यात्रा शुरू कर दी गई है। ‘उन्होंने बताया कि ज्यादा सड़कें खुल गई है, रेलवे ट्रैक के रिपेयर का काम भी शुरू हो चुका है. 60% से ज्यादा इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई है. कई इलाकों में पावर स्टेशन्स डूब गए हैं उन्हें जल्दी भी शुरू किया जाएगा जबकि 80% से ज्यादा टेलीफोन लाइनें बहाल हो गई हैं. गृह मंत्री ने बताया कि तीन-चार जगह पर पहाड़ काटकर रास्ता बनाना पड़ेगा क्योंकि भूस्खलन के कारण सड़कें बह गई हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। राज्य सरकार ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं जिन लोगों के घर आपदा में नष्ट हो गए हैं उन्हें 1लाख90 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। किसानों के साथ ही बाढ़ व भूस्खलन में अपने मवेशियों को खोने वालों की भी मदद की जाएगी।

 
                         
                 
                 
                