November 1, 2025

चारधाम यात्रा में संभावित आपदा से निपटने हेतु राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास किया गया।

देहरादून 11 अप्रैल 2023,

राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण- भारत सरकार द्वारा आगामी चारधाम यात्रा में संभावित आपदा से निपटने हेतु राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी एवं आईआरएस सिस्टम से जुडे़ विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

वीसी के उपरान्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र मेें उपस्थित आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को चारधाम यात्रा एवं संभावित दैवीय आपदा के दृष्टिगत बेहतर आपसी समन्वय बनाने के आवश्यक निर्देश दिए। साथ विभागों के अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत अपनी भूमिका समझते हुए बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया संभावित आपदा के दृष्टिगत स्थानीय फोर्स एवं केन्द्रीय एजेंसियों के साथ लाईजन हेतु विभिन्न माध्यमों से समन्वय स्थापित करने के साथ ही सम्पर्क सूत्र साझा करने पर बल दिया। उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान जनपद देहरादून से स्थापित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं यात्रियों के पंजीकरण, दवाई, उपकरण, स्वास्थ्य, आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्व में ही उपकरण एवं सामग्री आदि व्यवस्थित करने एवं कोविड के दृष्टिगत एसओपी एवं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशो आदि का नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए।

आपदा परिचालन केन्द्र से उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, अपर मुख्य चिकित्साधिकाीर डाॅ सी.एस रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेश सिंह सहित आाईआरएस सिस्टम से लिंक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद देहरादून के अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने आनलाईन माध्यम से प्रतिभाग किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.