तुर्की-सीरिया में भीषण भूकंपों से 5000 से ज्यादा लोग हताहत
 
        देहरादून 7 फरवरी 2023,
तुर्की-सीरिया में गत दिनों आए विनाशकारी भूकंप के बाद पिछले 36 घंटों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की-सीरिया में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने दोनों देशों में हजारों लोगों की जान ले ली है। करीब चार हजार से अधिक लोगों की भूकंप के कारण जान चली गई है। तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार 3 भूकंप आए थे।
तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 5000 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की-सीरिया में व्यापक तबाही के बीच मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि भारत ने अब तक भूकंप प्रभावित तुर्की में दो बचाव दल भेजे हैं। भारत से भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था आज तुर्किये पहुंच गया है। अब तक लगभग 40 से ज्यादा देशों में तुर्की और सीरिया मैं भूकंप प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भिजवाई है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                