December 17, 2025

देहरादून में सर्वाधिक 991 कोरोना संक्रमित।

देहरादून 11 जनवरी 2022,
उत्तराखंड में मंगलवार को 2127 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 1 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। 294 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 354304 पहुंच गया है। स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 333365 है । 7430 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कोविड-19 के एक्टिव केस 6603 है। रिकवरी रेट 94.54 प्रतिशत है।

देहरादून जिले में सर्वाधिक 991 ,हरिद्वार 259 , नैनीताल 451, उधमसिंह 189 , पौडी 48, टिहरी 35, चंपावत 26, पिथौरागढ़ 30, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर 04, चमोली 25 , रुद्रप्रयाग 13, उत्तरकाशी 13 आंकड़ा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.