देहरादून 22 जनवरी 2023,
दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 से 26 जनवरी तक उत्तर भारत के 6 राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग के ताजा मौसम अपडेट के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश का अनुमान है। पंजाब-हरियाणा में भी 24 जनवरी को बारिश पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में और वर्षा व हिमताल की संभावना जताई है।