बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 0435 बजे फायरिंग की घटना में चार फौजियों के हताहत होने की सूचना है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। आतंकवादी साजिश की संभावना को देखते हुए सर्च ऑपरेशन जारी है। फायरिंग बठिंडा कैंट के एक रेजिमेंट के अंदर हुई और यह भी कहा जा रहा है की आपसी गोलीबारी भी हो सकती है। रेजिमेंट में दो दिन पहले ही राइफल और कारतूस चोरी हुए थे। एडीजी बठिंडा ने आतंकवादी साजिश को नकारते हुए इसे भ्रातृघातक का केस बताया है।