देहरादून 14 अप्रैल 2022,
उत्तराखंड: भारत के संविधान निर्माता , भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती के पावन अवसर पर देहरादून के घंटाघर स्थित मूर्ति पर केबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा द्वारा माल्यार्पण कर, उनको कोटि-कोटि नमन किया।
पूर्व राज्यमंत्री खतीब अहमद, कृषि मंडी सितारगंज चेयरमैन अमरजीत सिंह , उदय राणा,विजय वाल्मीकि समेत पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने कहा भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।, सामाजिक न्याय के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। बाबासाहेब के सिद्धांत “मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है” , “आदि से अंत तक हम सिर्फ एक भारतीय है” , “जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए” आज भी प्रासंगिक हैं।