भारत की अध्यक्षता में जी-20 स्वास्थ्य संबंधी प्रथम बैठक 18 से 20 जनवरी को होंगी।
 
        देहरादून 16 जनवरी 2023,
भारत की अध्यक्षता में जी-20 स्वास्थ्य संबंधी प्रथम बैठक 18 से 20 जनवरी तक तिरुवनंतपुरम केरल, में आयोजित की जाएगी। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की। भारत वर्तमान में जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है, जिसमें इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील शामिल हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह दोहराया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता समावेशी, कार्य उन्मुख और निर्णायक होगी। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के दर्शन को प्रतिबिंबित करता है। यह दुनिया के लिए महामारी के बाद एक स्वस्थ विश्व के निर्माण की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भारत की अध्यक्षता में की जा रही, जी-20 के स्वास्थ्य ट्रैक में चार हेल्थ वर्किंग ग्रुप (एचडब्ल्यूजी) बैठकें और एक हेल्थ मिनिस्ट्रियल मीटिंग (एचएमएम) शामिल होंगी। ये बैठकें तिरुवनंतपुरम (केरल), गोवा, हैदराबाद (तेलंगाना) और गांधीनगर (गुजरात) सहित देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएंगी।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                