October 31, 2025

मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा चम्पावत में ₹4884.21 लाख की 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।

देहरादून 24 फरवरी 2023,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चम्पावत मुख्यालय के संभागीय निरीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाहन फिटनेस सार्टिफिकेट एवं लर्निंग लाईसेंस वितरित कर कार्यालय के कार्यों की शुरुआत की।

श्री धामी ने कहा कि चम्पावत में परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक कार्यालय होने से यहाँ पर वाहनों की फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेंस बनने जैसे कार्य होंगे तथा जनता के समय व धनराशि की बचत भी होगी। स्थानीय लोगों की समस्या के समाधान के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी किये जायेंगे। प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने ‘विकल्प रहित संकल्प’ के मंत्र के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा चम्पावत में आर्मी स्कूल खोले जाने एवं इस हेतु निःशुल्क भूमि आवंटित किए जाने की घोषणा की गई। साथ ही गोल्ज्यू मन्दिर के समीप पीडब्ल्यूडी की भूमि पर एवं पशुपालन की भूमि पर पर्यटन अवस्थापनाओं का विकास किए जाने की घोषणा भी की गई। लोहाघाट नगर के लिए सरयू पेयजल योजना के सम्बन्ध में उपयुक्त पाये जाने पर डीपीआर बनाए जाने, टनकपुर बनवसा में तत्काल विस्तृत ड्रेनेज प्लान बनाए जाने, गौरलचौड़ मैदान के समीप पुरानी जेल वाली भूमि पर ओपन एयर थियेटर बनाए जाने की भी घोषणा की गई।

राजकीय उच्चतर मा. विद्यालय डुंगराबोरा के उच्चीकरण के सम्बन्ध में एवं विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में लोहाघाट पंचेश्वर मोटरमार्ग के खीड़ी गाँव से धौनी शिलिंग मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य करवाए जाने की भी घोषणा की गई।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में जनपद चम्पावत के विकास हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ₹4884.21 लाख की 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर एवं त्वरित ढंग से करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गये हैं।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ज्योति राय, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, क्षेत्र प्रमुख चम्पावत श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती विनीता फर्त्याल, जिलाध्यक्ष निर्मल महरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *