देहरादून 18 जुलाई 2022,
उत्तराखंड: विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 पांवटा साहिब-बल्लूपुर देहरादून के किमी. 104 से किमी. 149 तक और पावटा साहिब बाईपास के किमी. 97 से किमी. 104 तक, के चार लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण किया जाना है। विभाग द्वारा भूमि अर्जन कार्यवाही में ग्राम मटक माजरी, कुन्जा, शाहपुर कल्याणपुर, प्रतीतपुर कल्याणपुर माजरी, जाटोवाला, तिपरपुर, कल्याणपुर हसनपुर एव झाझरा में प्रभावित भू-स्वामियों की सूची के अनुसार इस कार्यालय स्तर पर भूमि का मुआवजा वितरण की कार्यवाही की जा रही है।
इससे प्रभावित भू-स्वामियों की सुविधा हेतु सम्बन्धित ग्राम के पंचायत घर कार्यालय के दिनेश प्रकाश डोभाल, नायब तहसीलदार का० विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, देहरादून की अध्यक्षता में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्रभावित भू-स्वामी आवश्यक दस्तावेज दाखिल कर मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर सकते हैं।
प्रभावित भूस्वामी को नवीनतम दो फोटो प्रति (पासपोर्ट साईज), दो रसीदी टिकट, बैंक एकाउन्ट नम्बर आई०एफ०एस०सी० कोड साहित (बैंक पास बुक की प्रति/ कैंसिल चैक), पैन कार्ड की फोटो प्रति , आधार कार्ड की प्रति, नवीनतम खतौनी की प्रमाणित प्रति , शपथ पत्र।
उन्होंने बताया कि ग्राम मटक माजरी में 20 जुलाई, कुजां में 21 जुलाई, शाहपुर कल्याणपुर में 22 जुलाई, प्रतीतपुर कल्याणपुर में 23 जुलाई, माजरी में 25 जुलाई, जाटोवाला में 26 जुलाई, तिपरपुर में 27 जुलाई, कल्याणपुर में 28 जुलाई, हसनपुर में 29 जुलाई, झाझरा में 30 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त सभी ग्रामसभाओं के पंचायत घर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।