देहरादून 4 फरवरी 2023,
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वजट 2023-24 उत्तराखंड सरकार का “जनता का बजट, जनता के द्वारा’ राज्य के विकास में बजट निर्माण हेतु प्रबुद्ध नागरिकों से महत्वपूर्ण सुझाव मांगे हैं। दिनांक 25 फरवरी, 2023 तक ई-मेल- budget-uk@nic.in, budget-uk@gov.in व्हाट्सएप- 9520820683 के माध्यम से भेज सकते हैं।