November 1, 2025

श्री गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।

Gangotri is a town and a Nagar Panchayat in Uttarkashi district in the state of Uttarakhand, India. It is a Hindu pilgrim town on the banks of the river Bhagirathi and origin of River Ganges. It is on the Greater Himalayan Range, at a height of 3,100 metres.

देहरादून 22 मार्च 2023,

उत्तरकाशी: श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) में 108 गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा मां गंगा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात विधि विधान पंचाग गणना के पश्चात विद्वान आचार्यों-तीर्थपुरोहितों द्वारा श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया।

श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित हरीश सेमवाल तथा मंदिर समिति सचिव तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की।

श्री गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि, शुक्रवार 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली , समारोह पूर्वक सेना के बैड के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैंरो घाटी प्रवास हेतु पहुंचेगी। 22 अप्रैल को भैंरो घाटी से मां गंगा की डोली 9.30 बजे प्रात तक गंगोत्री धाम पहुंच जायेगी तथा 22 अप्रैल को दिन में पूजा अर्चना के साथ 12 बजकर 35 मिनट पर श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे।

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर मंदिर समिति कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल,उमेश सेमवाल,मंद्राचल सेमवाल,गिरीश सेमवाल, वसुदेव सेमवाल मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.