हिंडनबर्ग शोध की चर्चित रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट।
 
        देहरादून 28 जनवरी 2023,
दिल्ली : अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग शोध की अडानी समूह की चर्चित रिपोर्ट से भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट आई है। एलआईसी समेत कई सरकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति पर मामूली असर हुआ है।
अडाणी समूह के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखी गई। शेयर्स के दाम में हुई गिरावट की वजह से अडाणी समूह को एक दिन में 3.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा किया है। अडाणी समूह के शेयर्स में हुई गिरावट की कारण से एलआईसी को भी नुकसान हुआ है। एलआईसी के पास अडाणी समूह की पांच कंपनियों में शेयर्स हैं। इन कम्पनियों के शेयर्स में गिरावट वजह से एलआईसी को लगभग 16,500 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है। एलआईसी की होल्डिंग का मूल्य भी कम हो गया।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                