होली आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का पर्व है:मुख्यमंत्री श्री धामी।
देहरादून 05 मार्च 2023,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत के बनबसा एवं टनकपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का पर्व है, उत्तराखण्ड की होली अपने आप में विशिष्ट पहचान रखती है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए सभी की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि होली का यह पर्व सभी के जीवन में नए रंग लेकर आए व सभी के जीवन को सुखमय बनाए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, टनकपुर विपिन कुमार, लोहाघाट गोविन्द वर्मा, प्रदेश भाजपा मंत्री हेमा जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सुन्दर सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
