उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस का सचिवालय कूच।
देहरादून 06 मई 2023,
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के खिलाफ अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतत्व में सचिवालय कूच किया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों और पुलिस के बीच ज़बरदस्त झड़प भी हुई।
अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि, अंकिता भण्डारी हत्याकांड , हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, जगदीश चन्द हत्याकाण्ड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी या विपिन रावत हत्याकाण्ड सभी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की भूमिका पक्षपात पूर्ण रही है।
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महानगर अध्यक्ष व पार्षद उर्मिला थापा, कोमल बोरा, संगीता गुप्ता, सविता सोनकर, मीना बिष्ट, शिवानी थपलियाल, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, अनुराधा तिवाडी, राधा सहित सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी की ।
