ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में गैस रिसाव : 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
        देहरादून 30 अगस्त 2022,
उत्तराखंड; ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जहरीली गैस के रिसाव से कई लोग बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई। इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई। जहरीली गैस रिसाव से प्रभावित लोगों को सांस लेने में और उल्टी होने की समस्या से जूझना पड़ा है।
जहरीली गैस प्रभावित करीब 34 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल में गैस प्रभावितों का हाल चाल जाना।

 
                         
                 
                 
                