November 1, 2025

एन एस एस दिवस पर यूथ रेड क्रॉस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया विशेष जागरूकता शिविर।

देहरादून 27 सितंबर 2021,

डीएवी इंटर कॉलेज में यूथ रेडक्रास कमेटी द्वारा एसएस दिवस पर एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने कोरोना, डेंगू बुखार, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोक , स्वैच्छिक रक्तदान, (एचआईवी )एड्स‌ व टी०बी० से बचाव पर विचार व्यक्त किए।

 

इस अवसर पर श्री वर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से बचने तथा डेल्टा वैरिएंट से मुकाबला करने के लिए सभी लोगो को मास्क पहनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हाथों को स्वच्छ रखने के साथ- साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी हैं इसके साथ ही बढ़ते संक्रमण को यदि रोकना है तो टीकाकरण जरूर कराएं।

रक्तदान -जीवनदान विषय पर बोलते हुए श्री वर्मा ने रक्तदान को समाज एवं मानवता की सेवा का सबसे सरल माध्यम करार देते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं अब तक 139 बार रक्तदान किया है।

जहां एक ओर प्रत्येक 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ पुरूष या महिला हर तीन माह में यानी साल में चार बार रक्तदान करके अनेक लोगों का जीवन बचा सकता है वहीं रक्तदाता को भी रक्तदान करने से अनेक लाभ होते हैं।*

एच०आई०वी० तथा एड्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एड्स जानलेवा है इसकी कोई दवा अब तक उपलब्ध नहीं है। अतः जानकारी ही इसका बचाव है। परन्तु हमें एड्स से घृणा करनी चाहिए न कि एड्स के रोगी से। उनसे दुर्व्यवहार करना अमानवीय कृत्य है।

टी० बी० को भयानक संक्रामक रोग बताते हुए श्री वर्मा ने कहा कि आज भी विश्व में एक चौथाई लोग टी०बी० रोग से ग्रस्त हैं। प्रत्येक तीन मिनट में दो लोगों की मौत इससे होती है। इसके लक्षणों को जानकर यथाशीघ्र ईलाज शुरू करने तथा डाॅट्स प्रणाली अपनाकर क्षय रोग से पूर्णतः मुक्ति मिल जाती है।

कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य एस के सिंह, बबीता सहोत्रा , टीम लीडर शौर्य राणा,अलीशा अंसारी,नैना,न खुशी , आरती,मानवी,विवेक ध्यानी,वैभव शर्मा सहित स्वयंसेवी छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य इशरत हबीब खान व कु० मानवी द्वारा किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.