November 1, 2025

यूकेपीएससी 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी किया।

देहरादून 27 सितंबर 2022,

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यूकेपीएससी के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने यह संकल्प दोहराया है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी।

यूकेपीएससी के अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा कैलेंडर के बारे में अवगत कराया गया है कि उक्त कैलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से 18 परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं शेष 04 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 12-15 नवम्बर, 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है तथा शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है।सिविल जज जू.डि., वन क्षेत्राधिकारी समेत अन्य परीक्षा के संदर्भ में अग्रेतर कार्यवाही तभी होगी, जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में मा. उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा।

अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आरक्षण से सम्बन्धित कुछ विसंगतियों के निस्तारण हेतु आयोग द्वारा प्राप्त लगभग 29 अधियाचनों को शासन को वापिस कर दिया गयाहै।

Share
Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.