October 31, 2025

अडानी समूह को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाया ‌

देहरादून 22 मार्च 2023,

हिडन बर्ग रिपोर्ट-अडानी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार से आज बुधवार को सवाल किया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार से अबतक 100 सवाल किए हैं। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले में चुप्पी क्यों साधी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अडानी समूह को लेकर केंद्र सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाये। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लगातार अडानी मामले में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की जांच को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर हमलावर है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट समिति और जेपीसी में एक मौलिक अंतर ये है कि जो सवाल हम कर रहे हैं। उसका जवाब ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी द्वारा मिल सकता है। ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी में सत्तापक्ष बहुमत में रहता है और अध्यक्ष भी उनका रहता है बावजूद विपक्षी दल को एक मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समिति, सरकार से उचित सवाल नहीं कर सकेगी। सरकार की नीति और नीयत अडानी को लेकर ठीक नहीं है इसलिए सवाल का जवाब नहीं देना चाहते। हम ये सवाल उद्योपति गौतम अडानी से नहीं पूछ रहे हैं। हम देश के प्रधानमंत्री से ये सवाल पूछ रहे हैं, जिन्हें सदन में उनका जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *