मुम्बई , क्रिकेट प्रेमियों का अब इंतजार खत्म हो गया है।बहुप्रतीक्षित आईपीएल-2025 शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट को 13 अलग-अलग स्थानों पर पर खेला जाएगा।
घोषित शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच 22 मार्च को इडेन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आरसीबी के बीच होगा। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाने हैं।
आईपीएल 2025 में 5-5 बार की विजेता चेन्नई सुपर और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 शेड्यूल के नॉकआउट मुकाबले का पहला क्वालीफाइंग 20 मई को खेला जाएगा, जबकि 21 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 23 मई को क्वालीफाईंग 2 खेला जाना है। क्वालीफाईंग 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। जबकि क्वालीफाईंग 2 और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा