देहरादून 16 अप्रैल 2022,
उत्तराखंड: सहायक श्रम-आयुक्त ऋषिकेश के.के गुप्ता ने अवगत कराया है कि असंगठित श्रमिकों, लघु व्यापारी, कृषि मजदूरी, मछुआरों, पशुपालकों, मनरेगा श्रमिकों, आशा, आंगबाडी, भोजनमाता, सफाई कर्मचारी इत्यादि का ई-श्रम पोर्टल से संबंधित जन-जागरण/पंजीकरण लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन 18 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे “द फाॅरेस्ट व्यू होटल” नटराज चौक, देहरादून रोड़ ऋषिकेश में किया जा रहा है।
सहायक श्रम-आयुक्त ने अवगत कराया है कि, सचिव श्रम भारत सरकार का कार्यक्रम ई-श्रम, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस-ट्रेडर्स) के संबंध में 18 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक “द फाॅरेस्ट व्यू होटल” नटराज चौक, देहरादून रोड़ ऋषिकेश (निकट बीएसएनएल आफिस) में शिविर का आयोजन किया गया है। संबंधित श्रमिकों को पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर सहित शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को उनके कार्यालय एवं संस्थान में कार्यरत संबंधित कार्मिकों/श्रमिकों को शिविर मेें आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर आदि विवरण सहित शिविर में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
–