देहरादून 19 सितंबर 2021, उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुर्दा गुरु नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर माथा टेका वह प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास करी। उन्होंने गुरुद्वारा परिषद में झाड़ू लगाई इसके उपरांत लंगर मैं प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया। गुरु दर्शन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ और आपने जो मुझे सम्मान दिया मैं बहुत अभिभूत हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे जो दायित्व दिया है मैं एक सैनिक की भांति उसका निर्वहन करुंगा। मैं अपना एक-एक अक्षर उत्तराखंड की सेवा में लगाऊंगा।